भदोही, नवम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कृषि विभाग द्वारा 3200 किसानों में इस वर्ष कुल 290 कुंतल चना का बीज वितरण हो चुका है। नवंबर माह में ही जिले में चना की खेती करीब पूर्ण हो गई है। शासन स्तर से 767 हेक्टेयर में चना खेती का लक्ष्य मिला था। जबकि इससे ज्यादा मौजे में चना की खेती कृषक करते हैं। जिला कृषि अधिकारी ईरम ने बताया कि शासन स्तर से जिले में चना खेती का लक्ष्य 767 हेक्टेयर का मिला था। चना की खेती हर ब्लाक में करीब पूर्ण हो गई है। ब्लाक स्तर पर खुले राजकीय बीज दोदाम से किसान चना का बीज क्रय किए हैं। इस साल कृषक चना बीज 10340 रुपया प्रति कुंतल की दर से क्रय किए हैं। योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो पीएम किसान योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। चना दलहनी फसल होने के कारण जड़ों में वायुमंडलीय नाइट्रोजन को स्थित करती है। ऐसे में चन...