चंदौली, जनवरी 5 -- शहाबगंज। विकास खण्ड के एकौना गांव में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान सभा की बैठक हुई। इस दौरान किसानों ने कहा गोविंदीपुर साख पर मनकपड़ा के सामने स्थित रेग्यूलेटर को ठीक कराने मांग उठी। जिला किसान सभा के मंत्री लालचंद सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बिजली विधेयक शिक्षा पर हो रहे हमले तथा धान खरीद जैसे मुद्दों पर देशभर में आंदोलन होंगे। बदरूदराजा, अंसारी, नंदलाल राम, लालजी मास्टर, बडेलाल, रामवृक्ष, सहित किसान आदि थे। अध्यक्षता स्वामीनाथ यादव संचालन जयप्रकाश विश्वकर्मा किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...