लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- मकसूदपुर । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर भौनापुर के चंदन लाल इंटर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सीएचसी पसगवां की अर्श काउंसलर शालिनी पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डाक्टरों की टीम ने कालेज के बच्चों व अध्यापकों को कृमि मुक्ति दिवस से जुड़े विषयों पर जागरूक कर कीड़े मारने वाली दवाई भी खिलाई। कार्यक्रम में पहुंचे सीएचसी अधीक्षक डा अश्वनी वर्मा व एसओ पसगवां रविंद्र सोनकर ने भी बच्चों को कीड़े की दवाई खाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज वर्मा, मोनू वर्मा, बृज सिंह कुशवाहा समेत स्वास्थ्यकर्मी व कालेज स्टाफ मौजूद रहा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...