हल्द्वानी, जनवरी 13 -- हल्द्वानी। उत्तरायणी मेले की शोभायात्रा बुधवार को शहर में निकलेगी। शोभायात्रा का रूट उत्थान मंच हीरानगर से जेल रोड, कालाढूंगी तिराहा, रोडवेज चौराहा, तिकोनिया, वर्कशॉप लाइन, ताज चौराहा, मीरा मार्ग, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी तिराहे से वापस हीरानगर तक रहेगा। इस दौरान शहर में वाहनों की नो एंट्री रहेगी। बाईपास से वाहनों को भेजा जाएगा। सुबह दस बजे से शोभायात्रा की समाप्ति तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। शोभायात्रा के दौरान रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड से आने वाली रोडवेज बसों को टीपी नगर तिराहा, होंडा शोरूम तिराहा, लालडांठ तिराहा पर रोका जाएगा। शोभायात्रा के रूट क्रॉस करने के बाद वाहन आ पाएंगे। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज, केमू की बसें नरीमन तिराहा से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक से रोडवेज, केमू स्...