दरभंगा, अक्टूबर 29 -- केवटी। प्रखंड क्षेत्र में उदीयमान भगवान भास्कर को मंगलवार की सुबह दूसरा अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जगह-जगह लोगों ने घाट की सफाई के साथ रंग-बिरंगी रौशनी से घाटों को सजाया था। व्रतियों ने विभिन्न प्रकार के पकवान, मिठाई व फल आदि को लेकर अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान बाजिदपुर के लोगों ने पास की बागमती अधवारा के जलस्तर में वृद्धि के कारण घर के पास गड्ढा खोदकर कृत्रिम तलाव बनाकर अर्घ्य अर्पित किया। पैगंबरपुर के भी कई लोगों ने कृत्रिम तालाब बनाकर अर्घ्यदान किया। नदी की अविरल धारा में किया अर्घ्यदान गौड़ाबौराम। कोसी व कमला बलान नदी के तट पर व विभिन्न सरोवरों के किनारे छठ व्रतियों द्वारा उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ पूजा भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हो गई।...