धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद जीवन ज्योति विद्यालय बेकारबांध में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग वितरण शिविर का समापन सोमवार को हुआ। कुल 135 दिव्यांगों की मापी ली गई। सभी को 45 दिनों के बाद पैर प्रदान किया जाएगा। यह निःशुल्क व उन्नत तकनीक के मॉड्यूलर पैर लगाए जाएंगे, जिससे लोग अपनी पैरों पर चल सकेंगे। बता दें कि रोटरी क्लब ऑफ धनबाद व स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित की गई थी। पहले दिन 60 लोगों की मापी ली गई। मौके पर मौके पर विकास शर्मा, राजीव तिवारी, शशिधर प्रसाद, कमल संघवी, राहुल व्यास, संजय खेमका, राजेश परकेरिया, राजीव गोयल, राजन गंडोत्रा, रोहित पोद्दार, पोलोमी सिन्हा, हेतल परकेरिया सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...