उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव। नवागत अधिकारी कृति राज द्वारा जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर ग्रहण किया गया। साथ ही समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में परिचयात्मक बैठक की गयी। इस अवसर पर सीडीओ द्वारा विकास विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लक्ष्य के मुताबिक धरातल पर उतारें। योजनाओं के क्रियान्वयन में पात्रता और पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...