शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- जलालाबाद। कस्बे में इंसानियत को शर्मसार एवं झकझोर देने वाली एक ऐसी ही घटना सामने आई है। काशीराम कालोनी के पास रविवार दोपहर कूड़े के ढेर में नवजात बच्चे के शव को देखकर लोग सहम गए। शव देखे जाने पर स्थानीय लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई और देखते देखते ही नवजात के शव मिलने की खबर पूरे कस्वे में आग की तरह फैल गई। मौके पर जो भी पहुंचा हक्का-बक्का रह गया। वहां पर मौजूद लोगों ने इस की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...