फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर मेंकूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट न बनने के कारण कूड़े की समस्या का निदान नहीं हो रहा है। कूड़े के ढेर न उठने पर लोगों द्वारा कूडे़ के ढेरों मेंआग लगाई जा रही है। इससे प्रदूषण भी बढ़ रहा है। शहर में हर रोज करीब 1,050 टन कूड़ा निकलता है। इसमें करीब 300 टन बल्लभगढ़, करीब 350 टन ओल्ड फरीदाबाद और करीब 400 टन एनआईटी इलाके से निकलता है। इस कूड़े को इकट्ठा करने के लिए बीपीटीपी, एतमादपुर, मुजेड़ी, सेक्टर-37, सेक्टर-21ए और डबुआ सब्जी मंडी के पास कूड़ा स्थानांतरण केंद्र बनाए हुए हैं। जबकि कूड़ा निस्तारण के लिए अभी शहर में पुख्ता व्यवस्था नहीं है। इस वजह से कूड़े का काफी बड़ा हिस्सा गुरुग्राम के बंधवाड़ी कूड़ा प्लांट जा रहा है। जबकि कुछ हिस्सा प्रतापगढ़ और मुजेड़ी स्थित कूड़ा प्लांट जा रहा है। इस वजह से बंधवाड़ी कू...