फरीदाबाद, अप्रैल 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नेहरू ग्राउंड में कूड़े में आग लगने से एक कार्यालय आग की चपेट में आने से अफरातफरी मच गई। जबकि खेड़ी पुल के पास कूड़े में आग से धुआं फैल गया। इससे वहां से गुजर रहे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। नेहरू ग्राउंड में मंगलवार सुबह एक कार्यालय के बाहर पड़े कूड़े में आग लग गई थी। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंच गए थे। लेकिन, तब तक कूड़े की आग की लपटें वहां एक कार्यालय की दीवार तक पहुंच गईं। कार्यालय का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब 15-20 मिनट में वहां लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया। कूड़े में आग के कारण का पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि नेहरू ग्राउंड से कूड़े में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया गया था। उ...