नोएडा, जुलाई 25 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को सेक्टर अल्फा-टू स्थित सत्यम प्लाजा टू पर कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों पर भी जुर्माना लगाया। कूड़े का उचित प्रबंधन न करने वाले बल्क वेस्ट जेनरेटर (अधिक मात्रा में कूड़ा उत्सर्जित करने वाले संस्थान) के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि सहायक प्रबंधक गौरव बघेल के नेतृत्व में प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर अल्फा- टू का जायजा लिया। यहां स्थित सत्यम प्लाजा की तरफ से कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं पाया गया, जिसके चलते 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही सड़क किनारे और हरित क्षेत्र समे...