सिद्धार्थ, मार्च 18 -- डुमरियागंज। क्षेत्र के सेमुआडीह गांव में गंदगी का अंबार लगा है। सफाई न होने से कूड़ा करकट नालियों में जमा हो रहा है। इससे उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान हैं। क्षेत्र के रामकुमार, संवारे, राधेश्याम, घूरे, जगन, यूनुस आदि ने बताया कि सफाई न होने से गांव की नालियां जाम हो चुकी हैं। कई बार प्रधान व एडीओ पंचायत से शिकायत की गई पर समस्या का समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों का कहना है कि तापमान सवाब पर चढ़ने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का आशंका बनी है। ऐसे में सफाई बेहद जरूरी है। एडीओ पंचायत जीतेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि गांव में सफाईकर्मी की तैनाती है। रोस्टर लगाकर साफ-सफाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...