पीलीभीत, अगस्त 15 -- बीसलपुर। एसडीएम ने गांव दुगीपुर बड़गवां में गोशाला का निरीक्षण किया। गांव उचसिया में नदी के जलस्तर को देखा। दुगीपुर बड़गवां मार्ग पर नगर पालिका द्वारा डाले गए कूड़ा से फैली गंदगी को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए ईओ को तत्काल रोड साफ कराए जाने के निर्देश दिए। बीसलपुर में नगर पालिका के द्वारा गांव कितनापुर में निकट दुगीपुर बड़गवां मार्ग पर शहर का कूड़ा डाला जा रहा है। जिससे गांव को जाने वाला मार्ग अवरूद्ध हो गया है। वहीं गंदगी के कारण लोगों का उधर से निकलना मुश्किल है। किसान दुर्गंध के कारण अपने खेतों पर काम नहीं कर पा रहे हैं। गंदगी के कारण तमाम तरह की बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय जब गांव दुगीपुर बड़गवां की गोशाला का निरीक्षण करने जा रहे थे तो रोड पर पड़ी गंदगी को देखकर उनके तेवर तल्ख हो गए। उन्होंन...