रायबरेली, जून 18 -- ऊंचाहार। खेत में कूड़ा फेंके जाने का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। सरायं सहिजन गाँव निवासी रामनरेश का कहना है कि मंगलवार को पड़ोस का एक व्यक्ति उसके खेत में कूड़ा फेंक रहा था। जब उसने विरोध किया तो आरोप है कि उसने ईट मारकर उसे घायल कर दिया। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...