गंगापार, अप्रैल 27 -- कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद होने पर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव की है। यहां कूड़ा डालने को लेकर बनवारी और रामभवन का दूसरे पक्ष के रायसाहब, फूलचंद, रामलखन और चंपा देवी से विवाद हो गया। पहले तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। बात बढ़ने पर बनवारी और रामभवन को दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर मारा पीटा। चोट आने पर पीड़ित ने थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी। थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...