अंबेडकर नगर, जून 5 -- दुलहूपुर। नगर पालिका क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के नाम पर लाखों रुपए खर्च करके कूड़ा उठाने के लिए खरीदे गए ठेले पालिका परिसर में कबाड़ बनकर रह गए हैं। लाखों खर्च करके ये ठेले निष्प्रयोज्य होकर खड़े खड़े सड़ रहे हैं। इनमें से कई ठेले टूट गए हैं जब कि कुछ अच्छी हालत में जिनका प्रयोग न होने से यह भी कबाड़ बनने की कगार पर हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि ठेलों की खरीद सिर्फ मोटा कमीशन खाने के इरादे से की गई। उपकरणों के उपयोग की कोई कार्य योजना नहीं थी। ठेले आए, प्रचार प्रसार हुआ लेकिन ये गंदगी की परछाई में गुम हो गए। ठेलों की बदहाली देख कर नगरवासी चुटकी लेते हुए इन्हें कमीशन के ठेले कहकर बुला रहे हैं। इस संबंध में ईओ अरविंद कुमार ने कहा कि गलियों में कूड़ा उठाने के लिए ठेलों का प्रयोग किया जाता है। अन्य शिकायतों...