झांसी, फरवरी 6 -- झांसी, संवाददाता बुन्देलखंड क्रान्ति दल का एक प्रतिनिधि मण्डल ने नगर आयुक्त नगर निगम की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त से मिला। उन्होंने ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि विद्यालयों पर बढ़ाई गई कूड़ा उठाने की राशि पर कड़ी नाराजगी जताई गई। क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्षता सत्येन्द्र पाल सिंह पे बताया कि पहले की तरह इस राशि को कम किया जाए। हाउस टैक्स माफ किया जाए। बताया, विद्यालयों पर लगाया गया कूड़ा उठाने का शुल्क 2400 रुपए है। जो समाप्त किया जाए। शासनादेश का पालन करते हुए विद्यालयों का हाउस टैक्स माफ किया जाए। बताया, 240 से बढ़ाकर शुल्क 2400 कर दिया गया। जो गलत है। विद्यालय हजारों लोगों को रोजगार देकर समाज में योगदान दे रहे हैं। प्रत्येक विद्यालय राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत 25 प्रतिशत बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर सरकार की स...