बोकारो, जुलाई 1 -- हरला थाना क्षेत्र के बीएसएल कूलिंग पौंड से बरामद शव की पहचान दूसरे दिन मंगलवार को भी नहीं हो पाई। कानूनी प्रावधान के तहत शव को 72 घंटे के लिए दावेदारी के लिहाज से सुरक्षित रखा गया है। इधर हरला इंस्पेक्टर अनिल कश्यप के आग्रह पर शव के पहचान के लिए सीआईडी प्रशासन की अनुशंसा की गई है। सोमवार को स्नान कर रहे लोगों की सूचना पर हरला पुलिस ने पौंड से 45 वर्षीय पुरुष का शव बरामद किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...