प्रयागराज, अगस्त 30 -- प्रयागराज। डेंगू के लार्वा सबसे ज्यादा कूलर में पनप रहे हैं और समय मिलते घातक हो सकते हैं। जिला मलेरिया अधिकारी के अनुसार एक से 29 अगस्त तक घर-घर की गयी जांच में 4520 स्थानों पर लार्वा प्राप्त हुए। इसमें सबसे ज्यादा लार्वा कूलर में 1817, पुराने टायर में 996, पुराने डिब्बों में 1040, फ्रिज में 269, पानी की टंकी में 230 और नालियों व नालों में 161 मिले। जिले में शु्क्रवार को डेंगू के दो मरीज मिले। इसमें एक मरीज नैनी और दूसरा कोरांव में मिला। एक मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के अनुसार जनवरी से अब तक डेंगू के 20 मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए शहरी क्षेत्र में सात जोन बनाए गए हैं। इसमें तेलियरगंज, अल्लापुर, धूमनगंज, मुंडेरा, नैनी, झूंसी और फाफामऊ है।

हिंदी हिन्...