आगरा, जुलाई 23 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव टीकमपुरा में बुधवार की सुबह को कूलर चालू करते युवक को करंट लग गया। जब उसकी चीख पुकार की सुनाई दी तो परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोक बुरा हाल है। गांव टीकमपुरा निवासी पूरन सिंह का पुत्र ममतेश (20) बुधवार की सुबह घर पर सो रहा था। जब उसे गर्मी लगी तो वह कूलर चालू करने के लिए उठा तो वह करंट की चपेट में आ गया। जब उसकी चीख की आवाज निकली तो अन्य परिजन भी मौके पर दौड़े। युवक को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने भी मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है। पुलिस ...