गंगापार, अप्रैल 20 -- कूलर के करंट की चपेट में आने से युवक झुलस गया। घरवाले अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ककरा गांव के मजरा रसूलपुर चांदी में करन सिंह यादव के 30 वर्षीय बेटा मोहित यादव रविवार सुबह कूलर के करंट की चपेट में आने से झुलस गया। घरवालों को जानकारी हुई तो मोहित को लेकर अस्पताल ले गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने मोहित यादव उर्फ राहुल को मृत घोषित कर दिया। यह खबर घरवालों को पता लगी तो बिखल पड़े। पड़ोसी और रिश्तेदार पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे। मामले में इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली गई है। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...