बदायूं, अगस्त 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरू में बुधवार दोपहर कूलर का तार लगाते समय करंट की चपेट में आई महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव की रहने वाली मुस्तफा की पत्नी अरशी दोपहर में घर पर कूलर का तार जोड़ रही थी। इसी दौरान तार उसके शरीर से छू गया और वह करंट की चपेट में आ गई। परिजनों ने किसी तरह उसे तार से अलग कर तुरंत सीएचसी सहसवान पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतका अपने पीछे एक वर्षीय पुत्र को छोड़ गई है, जिससे परिजनों का रो-रोकर बु...