सुल्तानपुर, जनवरी 29 -- गोसाईगंज,संवाददाता बाबा गिरधारी लाल क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बरौंसा ने कूरेभार को 23 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अमित मिश्रा को मैन आफ द सीरीज और शोएब को मैं मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भाजपा नेता राजेश शुक्ला ने खिलाडियों में पुरस्कार वितरण किया। मंगलवार को बरौंसा के निकट अठैसी लबदेहा ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में बरौंसा ने 12 ओवर के मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। अमित मिश्रा की 21 गेंद में 55 रन और शोएब के 15 गेंद में 50 रन की मदद से बरौंसा ने विपक्षी टीम कूरेभार का 179 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कूरेभार की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर कुल 155 रन ही बना सकी। इस ...