बलिया, अक्टूबर 17 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के देवराज ब्रह्म मोड़ पर स्थित कूरियर कार्यालय तथा कैंटीन से गुरुवार की देर रात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद और 15 हजार से अधिक के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के देवराज ब्रह्म मोड़ पर राजेश सिंह के मकान में दोकटी थाना क्षेत्र के गड़ेरिया निवासी सुजीत कुमार मिश्र का कोरियर सैडो फैक्स टेक्नोलॉजी लि. का ऑफिस हैं। सुजीत गुरुवार की शाम को ऑफिस बंदकर अपने घर चले गये थे। शुक्रवार की सुबह पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। पीड़ित के अनुसार ऑफिस से 71 हजार 733 रुपये नकद के अलावा कैमरे का डीवीआर और लगभग सात से 10 हजार रुपये का पार्सल चुरा ले गये। इसी के बगल में हल्दी थाना क्षेत्र के नीरुपुर निवासी राजेश कुमार तिवारी की कैंटीन की दु...