सुल्तानपुर, सितम्बर 28 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कूम्ही निवासी शकुन्तला पांडे ने पुलिस में शिकायत की कि उनके नलकूप पर लगी पांच हार्सपावर की मोटर अज्ञात चोरों द्वारा उठा ले जाई गई। रविवार की सुबह उन्हें चोरी का पता चला। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...