संभल, दिसम्बर 24 -- चोरों ने कैला देवी चौराहे पर सोमवार रात दुकान में कूमल लगाकर चोरी का प्रयास किया लेकिन आहट होने पर वह चोरी नहीं कर सके और फरार हो गए। सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। बहजोई थाना क्षेत्र के पवांसा निवासी हर्षित कैला देवी पर अपने परिवार सहित रहता है। जहां चौराहे पर उसकी एक आभूषण की तथा दूसरी कीटनाशक की दुकान है। सोमवार शाम को भी दुकान बंद करके चला गया। मंगलवार सुबह आया तो कीटनाशक की दुकान में कूमल लगा हुआ था। लेकिन समान कोई चोरी नहीं हुआ था। सोने चांदी के आभूषण और कीटनाशक की एक ही दीवार है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं दुकान स्वामी हर्षत ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...