गोंडा, सितम्बर 28 -- बभनान में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान बभनान, संवाददाता। गौर-बभनान रेलवे स्टेशन के बीच नगर पंचायत बभनान के पटेल नगर वार्ड के समीप एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद वंदे भारत ट्रेन लगभग 25 मिनट तक खड़ी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल ट्रैक साफ होने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकी । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रही थी। अभी वह गौर -बभनान रेलवे स्टेशन के बीच नगर पंचायत बभनान के पटेल नगर वार्ड के समीप पहुंची ही थी कि गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान के लोहिया नगर वार्ड निवासी मथुरा प्रसाद पुत्र...