रामपुर, अगस्त 19 -- जिले में रामगंगा पिछले दस दिनों से उफान पर है। शाहबाद तहसील क्षेत्र में करीब एक दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। तहसील क्षेत्र के गांव कूप में रामगंगा नदी का पानी गांव में घुसने की कगार पर पहुंच गया। बाढ़ के पानी से यहां आठ मकान कट गए। इस बार भी पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की वजह से रामगंगा नदी उफान पर चल रही है। रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इस वजह से तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है। शाहबाद तहसील क्षेत्र के गांव कूप में हर साल ग्रामीणों को बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है। इन दिनों रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में तेजी से कटान हो रहा है। कटान की वजह से गांव में करीब आठ मकान ढह चुके हैं। ग्रामीण शिवम चौहान ने बताया कि हर साल गांव में बाढ़ का खतरा उत्...