गिरडीह, सितम्बर 9 -- देवरी, प्रतिनिधि। इस साल के मानसून में लगातार बारिश होने से देवरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में अवस्थित जलकूपों में लबालब पानी भरा हुआ है। जिसमें ब्लीचिंग पाउडर नहीं डाले जाने पर अधिकांश जलकूपों का पानी दूषित हो गया है। इस संबंध में नेकपुरा के पूर्व मुखिया कांग्रेसी नेता रामनारायण दास ने सोमवार को बताया कि अधिकांश पेयजल कूपों में पानी दूषित हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियों ने पांव पसारने लगा है। उन्होंने समय रहते गांव के सभी पेयजल कूपों में ब्लीचिंग पाउडर डलवाने की मांग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...