आगरा, जून 2 -- सौ फुटा रोड स्थित नाले में बोरों में भरकर कूड़ा डालने से नाले के चोक हो जाने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इससे क्षेत्र में जलभराव की आशंका गहराने लगी थी। नगर निगम ने सोमवार को सुपर सकर मशीन की मदद से अंडरग्राउंड नाले की सफाई कराई है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में पूरे शहर में बड़े स्तर पर नालों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम का लक्ष्य है कि 30 जून तक शहर के सभी नालों की सफाई पूर्ण कर दी जाए, जिससे बरसात के मौसम में किसी भी क्षेत्र में जलभराव न हो। इसी क्रम में एकता चौकी से जेपी होटल तक नाले की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके परिणामस्वरूप शमसाबाद रोड, कहरई मोड़, राजेश्वर मंदिर और चमरौली जैसे संवेदनशील इलाकों में इस बार जलभराव नहीं होगा। नाले की सफाई से स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलने की उम...