गंगापार, अक्टूबर 29 -- सिरसा कस्बे में स्थित कई तालाब कूड़े से पाट दिए गए। इन तालाबों के पट जाने से आस-पास के लोग अवैध कब्जा करने में जुट गए हैं। पट गए तालाबों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोग जमीन की सौदेबाजी कर रहे हैं। लोगों की शिकायत पर लेखपाल कमला पांडेय ने कूड़े से पटे इन तालाबों की रिपोर्ट एसडीएम मेजा को भेज रखी है, लेकिन स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सका। कस्बे के भीतर स्थित तालाब संख्या 146 रकबा पांच बीघा दो विस्वा है। इस पर अवैध कब्जा करने की होड़ सी लगी है। लेखपाल ने बताया कि इसी तरह तालाब संख्या 209 अमिलहवा सिरसा पॉच बीघा है। तालाब संख्या 221 नौ बीघा है। सभी पर अवैध कब्जा हो रहा है। यदि समय रहते इन तालाबों का संरक्षण न किया गया तो करोड़ों रुपये के तालाब लाखों रुपये में बेच दिए जाएंगे। सूत्रों की माने तो कस्बे में स्थि...