गंगापार, अगस्त 21 -- सिरसा कस्बे के पुराजगन्नाथ बस्ती में स्थित तालाब को कस्बे से निकलने वाले कूड़ा करकट से पूरी तरह पाट दिया गया है। कूड़े से पाटे गए तालाब से निकलने वाली बदबू से आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। शिकायत तो कई बार की गई, एसडीएम ने मौके पर लेखपाल को भेजकर तालाब के पाटे जाने की जानकारी भी ली, लेकिन आज तक कुछ न हो सका। इस पाटे गए तालाब पर कई लोगों ने मुर्गा, अंडा की दुकानें खोल रखी हैं। तालाब के पास से एक आम रास्ता बनाया गया है, इसी रास्ते से लोग आवागमन करते हैं। सूत्रों की मानें तो पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू यादव के कार्यकाल में नगर पंचायत का कूड़ा फेकने के लिए सिरसा कस्बे से लगभग बारह किलोमीटर दूर बरसैता गांव के पास कूड़ा केन्द्र बनाया गया है, जहां पर कस्बे का कूड़ा डाला जाना चाहिए, लेकिन कुछ लोग जल्दबाजी के चक्कर म...