गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- मोदीनगर। लंकापुरी कॉलोनी में सोमवार रात को कूड़े के ढेर में आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान जहरीले धुएं से आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पालिका परिषद द्वारा लंकापुरी कॉलोनी के पास खाली पड़े मैदान में कूड़ा डाला जाता है। सोमवार रात को अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जहरीला धुआं निकलना शुरू हो गया। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे के अंदर आग पर काबू पाया। एफएसओ मोदीनगर अमित कुमार का कहना है कि आग पर टीम ने तत्काल काबू पा लिया था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...