पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के गोकुल धाम कॉलोनी निवासी प्रज्ञा गौतम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 27 जुलाई को साफ सफाई द्वारा एकत्र कूड़े को वह घर के बाहर जला रही थी। इस दौरान घर के बाहर रहने वाले धर्मेद्र और उसकी पत्नी ने उसके साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसके पति नरेंद्र ने मौके पर आकर समझाना चाहा। इस पर आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गए। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...