फिरोजाबाद, अगस्त 3 -- थाना उत्तर क्षेत्र में घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों ने मारपीट हो गई। इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मार पीट में तीन लोग घायल हो गए। जलेसर रोड निवासी प्रतिमा अपने घर का कूड़ा लेकर बाहर फेंकने जा रही थी। उसी दौरान रामदीन के घर के सामने कुछ कूड़ा फैल गया। इस बात पर दोनों ही परिवारों के बीच विवाद हो गया। दोनो परिवार की महिलाओं में मारपीट हो गई। मारपीट में प्रतिमा, सीमा तथा डॉली घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...