सीतापुर, जून 26 -- सीतापुर। सिधौली ब्लॉक के कुंवरपुर चौराहे पर मीना क्षेत्र में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि कूड़े के ढेर से क्षेत्र में संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...