मेरठ, अक्टूबर 13 -- मेरठ लोहियानगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम आशियाना पुल के पास सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसमान में काला धुआं छा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार कूड़े के ढेर में किराना बाजार का बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का सामान और पैकिंग मटेरियल पड़ा हुआ था, जिसमें आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें बिजली विभाग के बड़े ट्रांसफार्मर के निकट तक पहुंच गईं, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुख्य मार्ग को बंद कर दिया और वाहनों का रूट डायवर्जन किया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण स्थानीय निवासियों ने सबमर्सिबल से आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...