नोएडा, मई 1 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-54 स्थित डंपिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े के ढेर में गुरुवार दोपहर आग लग गई। इससे चारों और धुआं फैल गया और लोगों को परेशानी हुई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार शाम करीब चार बजे सेक्टर-54 स्थित डंपिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े के ढेर में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर फायर सर्विस यूनिट को दो गाड़ियों के साथ भेजा गया। दमकलकर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से करीब 15 मिनट में आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण किसी शरारती तत्व द्वारा जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकना माना जा रहा है। वहीं, सेक्टर में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां कूड़े के ढेर में अक्सर आग लगती रहती है। इसके चलते लोगों का सांस लेना दुभर हो जाता है। खासकर सांस के रोगि...