मोतिहारी, नवम्बर 8 -- रक्सौल, एक संवाददाता। रक्सौल शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर से गंदगी बढ़ गयी है।शहर के विभिन्न संग्रह केंद्रों, जैसे नेशनल लॉज एरिया, हजारी मल स्कूल, बाटा चौक और शिव मंदिर से उठाया गया कूड़ा दूर डंपिंग यार्ड तक ले जाने के बजाय, अक्सर खेखरिया गांव क्षेत्र में सैनिक सड़क के किनारे और आईसीपी बाईपास सड़क पर जगह-जगह फेंक दिया जा रहा है। गांधी नगर पुल के पास सरिसवा नदी के तट पर भी कूड़ा-कचरा का बड़ा अंबार देखा जा सकता है, जिससे नदी संकरी और प्रदूषित हो रही है। समस्या सिर्फ कूड़ा फेंकने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि नगर परिषद के कर्मी फेंके गए इस कचरे को ठिकाने लगाने के लिए उस पर पेट्रोलियम डालकर वहीं जला देते हैं। कचरा जलने से उठता जहरीला धुआं पूरे शहर में दम घोंटू माहौल बना देता है, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और दफ्तर व स्कूल ज...