अल्मोड़ा, सितम्बर 18 -- चौखुटिया। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पंचायत पीपलधार में विजडम कान्वेंट स्कूल के सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ है। इस कारण लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कूड़े की दुर्गंध से लोगों का जाना भी मुश्किल हो रहा है। विधायक प्रतिनिधि व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा बिष्ट का कहना है कि कूड़ा वाहन होने के बाद भी कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी कूड़ा नहीं हटाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...