बदायूं, जनवरी 13 -- वजीरगंज। कस्बा के वार्ड नंबर पांच स्थित बड़े बाजार में नलकूप के पास रास्ते में कचड़ा फैला हुआ है तथा पानी बहता रहने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते पर कचड़ा और पानी होने के कारण बाजार आने-जाने वाले लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार वहां रखा कूड़ादान उल्टा पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से कचड़ा चारों तरफ फैल गया है। दुर्गंध और गंदगी से वातावरण खराब हो रहा है। मोहल्ला के लोगों ने साफ-सफाई की मांग की है तथा कूड़ादान सही कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...