रामपुर, नवम्बर 19 -- नगलिया आकिल में खेलते खेलते मासूम कूड़ा वाहन के पहिए तले दब गया। पास खड़े लोगों ने ट्रॉली रोककर मासूम को किसी तरह बाहर निकाल। हालत नाजुक होने पर परिजनों ने मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव की है। गांव निवासी रईस अहमद का मासूम बेटा अब्दुल बारी उम्र चार वर्ष सड़क पर अपने साथी बच्चों के साथ खेल रहा था। कुछ देर बाद गांव का कूड़ा उठा रहा ट्रैक्टर ट्राली उधर से गुजरा। सड़क पर खेल रहा मासूम ट्राली के पहिए के नीचे आ गया। पास खड़े लोगों ने माजरा देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो ट्रैक्टर चालक ने अपना वाहन रोक लिया। किसी तरह मासूम बच्चे को पहिए के नीचे से निकाला गया। हाद...