बांदा, अप्रैल 6 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के बलखेरा गांव निवासी फूला देवी के मुताबिक, पड़ोसी राममिलन पुत्र मखलू, आशीष और उसका पिता कलुआ के घर सामने की जमीन पर कूड़ा कचरा फेंकते हैं। मना करने पर गाली गलौज करने लगे। आरोपितों ने घूंसा, लाठी-डंडे से मारा पीटा। इससे सिर व दाहिने हाथ में चोटें आई। बचाव में आए जेठ जगदेव, नातिन विनीता को भी मारा पीटा। आरोपितों के खिलाफ घायल महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...