चम्पावत, अप्रैल 30 -- लोहाघाट। लोहाघाट में खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर पालिका ने कार्रवाई शुरू की है। सार्वजनिक स्थान में कूड़ा फेंकने पर दो लोगों का चालान किया है। साथ ही कूड़ा फेंकने वालों पर निगरानी की जाएगी। ईओ सौरभ नेगी ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए पालिका ने वाहनों के जरिए कूड़ा उठाने की सुविधा दी है। बताया कि कुछ लोग कूड़े को वाहन में न डाल कर एसडीएम कोर्ट चौराहा, ऊर्जा निगम कार्यालय, गांधी चौक, अस्पताल गेट आदि सार्वजनिक स्थलों में फेंक रहे हैं। ईओ ने बताया कि कूड़ा फेंकने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। बताया कि सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने पर दो व्यक्तियों के पांच-पांच हजार रुपये के चालान किए गए हैं। ईओ ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...