मेरठ, अप्रैल 12 -- एनएएस इंटर कॉलेज में शुक्रवार को दसवीं के छात्रों को कूड़ा का समाधान करना सिखाया गया। विज्ञान गुरु दीपक शर्मा ने एक ऐसा सिस्टम तैयार करके दिखाया, जो हर घर में तैयार किया जा सकता है। इसमें हरा और गीला कचरे को घर से बाहर फेंकने की जरूरत नहीं होगी। उसको घर में ही खाद के रूप में तैयार किया जा सकेगा। एक तरह से यह कचरा प्रबंधन होगा। दीपक शर्मा ने बताया कि अगर घर में जमीन ना हो तो एक ड्रम में भी इसे तैयार कर सकते हैं। एक डिब्बे में मिट्टी और कटा हुआ डिब्बा होगा, जिसमें कटी हुई, बेकार सब्जियों के छिलके आदि डाले जाएंगे, जो 28 दिन बाद खाद के रूप में दिखाई देंगे। दीपक शर्मा ने बताया कि इसका सफल प्रयोग स्कूल में एक पेड़ के साथ करके देखा गया है। इस प्रयोग में वंश, युग, अंश, हिमांशु, जुनैद, लकी, पंकज, आदित्य, कार्तिक छात्र शामिल रहे।...