गाज़ियाबाद, मई 3 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में घर के सामने कूड़ा डालने के विरोध पर पड़ोसी व उसके बेटे ने घर में घुसकर मारपीट की। मनीषा देवी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पड़ोसन सीमा आए दिन उनके घर के बाहर कूड़ा फेंक देती है, जो उड़कर उनके घर आता है। शुक्रवार को भी दोपहर के समय कूड़ा डाल दिया। विरोध किया तो सीमा व उसके बेटे रजत ने घर में घुसकर मारपीट की और हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...