बागेश्वर, अप्रैल 28 -- कपकोट तहसील के गोगिना निवासी किशन राम सोमवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे खेतों के आसपास कूड़ा जला रहे थे। कूड़े की आग ने उनके पशुओं के चारे के लिए बनाए गए लूटों को अपनी चपेट में ले लिया। लूटों को बचाने के प्रयास में वह झुलस गए। ग्रामीणों ने घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाए। जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। डॉ. भूपेंद्र घटियाल ने बताया कि ग्रामीण 45 प्रतिशत तक झुलस गया है। उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...