वाराणसी, जून 20 -- रामनगर (वाराणसी)। संवाद शास्त्री चौक से सामनेघाट पुल तक पहुंच मार्ग के पास कूड़ा डंप करने के विरोध में भाजपा के पूर्व सभासद संतोष शर्मा ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने कूड़ा गाड़ी के सामने लेटकर विरोध जताया। संतोष शर्मा ने कहा कि नगर निगम की कूड़ा गाड़ी कचरा डंप कर रही है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। पूर्व सभासद ने कहा कि पहले भी जोनल अधिकारी से शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। विरोध की सूचना पर सफाई सुपरवाइजर संजय पाल पहुंचे और सभासद को समझा कर प्रदर्शन समाप्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...