लखनऊ, नवम्बर 12 -- मुख्य सचिव आवास से लेकर नगर निगम मुख्यालय तक फैली गंदगी अधिकारियों ने की सख्त कार्रवाई, तीन लाख जुर्माना लगाया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता नगर निगम ने कूड़ा उठाने वाली कंपनियों पर फिर Rs.तीन लाख का जुर्माना लगाया है। इससे पहले नगर निगम कूड़ा उठाने वाली दोनों कम्पनियों पर करीब दो करोड़ रुपए जुर्माना लगा चुका है। बड़े पैमाने पर काम न करने पर भुगतान की जाने वाली रकम से कटौती की है। इसके बाावजूद कम्पनियां काम में बिल्कुल सुधार नहीं कर रही हैं। भीषण गंदगी और नालियों में जाम, नहीं लग रही झाड़ू 10 नवंबर को जोनल सेनेटरी अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि मुंशी पुलिया से पॉलिटेक्निक सर्विस रोड, शिवपुरी मुख्य मार्ग, बेल्ट किनारे और देवा रोड पर भारी मात्रा में कूड़े के ढेर लगे हैं। जगह-जगह नालियां गंदगी से भरी पाई गईं और झाड़ू तक ...