सीतामढ़ी, दिसम्बर 19 -- सीतामढ़ी। जिले में तेज पछुआ हवाओं और घने कोहरे ने शीतलहर को और तीव्र कर दिया है। ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कम दृश्यता के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। लोग घरों में दुबक गए हैं और बाजारों में चहल-पहल न के बराबर है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। जिले में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। जिससे दृश्यता घटकर मात्र 50 मीटर रह गई। इससे न केवल सड़क यातायात प्रभावित हुआ। बल्कि ग्रामीण इलाकों में किसानों को भी खासी परेशानी हो रही है। जिला मुख्यालय से लेकर दूरस्थ प्रखंडों तक सड़कें वीरान नजर आ रही हैं। ड्राइवरों को धीमी गति से वाहन चलाने पड़ रहे हैं। जबकि कई जगह दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। जिले का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस : कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय सह...